अराधना की जिंदगी में होगी इस नए शक्श की एंट्री
सोनी टीवी का सीरियल ‘बरसाते – मौसम प्यार का‘ पर दर्शक खूब प्यार उड़ेल रहे है। शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन स्टारर शो की बीएआरसी टीआरपी भले ही कम है पर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसे बड़ी तादाद में देखा जा रहा है।
अराधना और रेयांश की नोक – झोंक में फैंस की दिलचस्पी बनी हुई है। अब जल्द ही शो में एक नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है, जो कहानी में काफी धमाकेदार ट्विस्ट लायेगा।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक एक्टर सिम्बा नागपाल को बालाजी टेलीफिल्म्स के इस शो के लिए साइन किया गया है। इससे पहले सिम्बा एकता कपूर के साथ ‘नागिन 6′ में भी काम कर चुके है।
कहा जा रहा है कि मेकर्स शो में लव ट्राइंगल दिखाने की तैयारी में है और सिम्बा की एंट्री इसी मकसद के लिए करवाई जा रही है। सिम्बा के किरदार का नाम देव होगा।
देव एक परिपूर्ण युवक होगा जो आराधना को सहारा देगा। देव की एंट्री रेयांश और आराधना की जिंदगी में बहुत सारे बदलाव लाएगी।
कुछ दिन पहले खबरे आ रही थी कि सिम्बा नागपाल को रश्मि शर्मा द्वारा ‘विवाह‘ फिल्म पर बेस्ड शो के लिए साइन किया गया है, पर अब निर्माताओं ने “ससुराल सिमर का 2″ एक्टर अविनाश मुखर्जी को लेने का मन बना लिया है।
फिलहाल सिंबा नागपाल या ‘बरसाते‘ के मेकर्स ने इस बाबत कोई पुष्टि नहीं की है , पर जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है ।
नमस्कार !