अराधना की जिंदगी में होगी इस नए शक्श की एंट्री, लव ट्राइंगल का होगा आगाज़।

अराधना की जिंदगी में होगी इस नए शक्श की एंट्री

%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80%20%E0%A4%87%E0%A4%B8%20%E0%A4%A8%E0%A4%8F%20%E0%A4%B6%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B6%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80,%20%E0%A4%B2%E0%A4%B5%20%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B2%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BE%20%E0%A4%86%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A5%A4

सोनी टीवी का सीरियलबरसातेमौसम प्यार कापर दर्शक खूब प्यार उड़ेल रहे है। शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन स्टारर शो की बीएआरसी टीआरपी भले ही कम है पर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसे बड़ी तादाद में देखा जा रहा है।

अराधना और रेयांश की नोकझोंक में फैंस की दिलचस्पी बनी हुई है। अब जल्द ही शो में एक नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है, जो कहानी में काफी धमाकेदार ट्विस्ट लायेगा।

photo1695043192

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक एक्टर सिम्बा नागपाल को बालाजी टेलीफिल्म्स के इस शो के लिए साइन किया गया है। इससे पहले सिम्बा एकता कपूर के साथनागिन 6′ में भी काम कर चुके है।

कहा जा रहा है कि  मेकर्स शो में लव ट्राइंगल दिखाने की तैयारी में है और सिम्बा की एंट्री इसी मकसद के लिए करवाई जा रही है। सिम्बा के किरदार का नाम देव होगा।

देव एक परिपूर्ण युवक होगा जो आराधना को सहारा देगा।  देव की एंट्री रेयांश और आराधना की जिंदगी में बहुत सारे बदलाव लाएगी।

photo1695043210

कुछ दिन पहले खबरे रही थी कि सिम्बा नागपाल को रश्मि शर्मा द्वाराविवाहफिल्म पर बेस्ड शो के लिए साइन किया गया है, पर अब निर्माताओं नेससुराल सिमर का 2″ एक्टर  अविनाश मुखर्जी को लेने का मन बना लिया है।

फिलहाल  सिंबा नागपाल  याबरसातेके मेकर्स ने इस बाबत कोई पुष्टि नहीं की है , पर जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है

नमस्कार !