इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखो का पहाड़
अतरंगी पहनावे और बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे के घर में लगी आग।
पूनम पांडे को हर कोई जानता है। विवादो से पूनम का पुराना नाता है। बीती रात मुंबई में हाई राइस बिल्डिंग के 16 वे माले पर रहने वाली पूनम के घर में भयानक आग लग गई जिससे घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
गनीमत है कि पूनम पाण्डे उस वक्त घर से बाहर थी और हादसे के वक्त उनका पालतू कुत्ता घर में था जिसे उनकी नौकरानी ने बचा लिया।
ये आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में घर का पूरा सामान जल गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर भीषण आग पर काबू पाया।
इस अग्निदुर्घटना पर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है क्योंकि संदेह हैं कि हाई अलर्ट सिक्योरिटी एरिया होने के बावजूद आग कैसे लगी।
पूनम पाण्डे ने इस हादसे की कुछ तस्वीरें साझा कि जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीl उन्होंने जानकारी दी कि वो सुरक्षित है और उनकी बहन, स्टाफ सब ठीक है। हालांकि नौकरानी हल्की आग के चपेट में आ गई थी जो अब सही है।
इस हादसे में सबसे बड़ा चमत्कार ये हुआ कि एक तरह जहां घर में एसी फर्नीचर वगेरह सबकुछ जलकर राख हो गया वहीं मंदिर में आग नही लग सकी। इसकी जानकारी खुद पूनम ने दी।
इस हृदयविदारक दुर्घटना पर लोगो ने संवेदनाएं व्यक्त की है और जान माल का नुकसान ना होने पर ईश्वर का शुक्रियादा किया है।
वहीं कुछ असामजिक तत्वों ने बेहद निंदनीय टिप्पणियां की है जैसे – हादसे के बाद पूनम कैसे बची, क्या पूनम पांडे मर गई, बुरे कर्मो का नतीजा इत्यादि।
पूनम पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा मुखातिब नही होती। बीते साल अदाकारा को कॉन्ट्रोवर्शियल शो लॉक अप में देखा गया था।