कुमकुम भाग्य में आयेगा 15 साल का लीप, ये होगी शो की कहानी

कुमकुम भाग्य में आयेगा 15 साल का लीप

%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%AE%20%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE%2015%20%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B2%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%AA,%20%E0%A4%AF%E0%A5%87%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80%20%E0%A4%B6%E0%A5%8B%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80

ज़ी टीवी पर पिछले 9 साल से चले धारावाहिक कुमकुम भाग्य की सांसे कब की उखड़ चुकी है, पर इस शो को बंद करने की मांग में उठे हाथो की सुनवाई नहीं हो रही।

बालाजी टेलीफिल्म्स के इस शो ने 2500 एपिसोड से ज्यादा का सफर तय कर लिया रणबीर और प्राची की कहानी फैंस को कुछ खास पसंद नही रही। कुछ अलग और नया देखने की आस में दर्शकों को मायूसी के साथ वही पुराना  घिसा पिटा ड्रामा ही देखने को मिला टीआरपी में ये शो टॉप 10 से कोसो दूर है, यहां तक कि पिछले साल शुरू हुआराधा मोहनभी इसके मुकाबले शीर्ष पर है।

photo1693903489

मगर अब शो से ऊब चुके दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि  निर्मात्री महोदया एकता कपूर जी अपने इस धारावाहिक में 15 साल का लीप लाने की तैयारी में है।

2 महीने पहले ही चैनल की ओर से निर्माताओं को एक नोटिस भेजा गया था जिसमें टीआरपी बढ़ाने की  सख्त मांग की गई थी , पर एकता कपूर के कान से जूं तक नहीं फिरी। अब चैनल में अपना अंतिम निर्णय सुनाया है कि या तो आप शो में लीप लाओ वर्ना नवंबर तक बंद करो।

हाल ही में बालाजी की टीम द्वारा हुई बैठक के पश्चात यह निर्णय किया गया कि शो में तीसरा  जेनरेशन लीप लाया जाएगा

photo1693903367

जैसा कि आजकल के हर शो में लीप के साथ  मुख्य किरदारों  की मौत का प्रचलन है , कुमकुम में भी  प्राची और रणबीर की कहानी खत्म होती नजर आयेगी।

15 साल बाद रणबीर और प्राची की बेटी खुशी के साथ कुमकुम भाग्य का नया सफर शुरू होगा।

मां बाप की मौत के बाद खुशी अनाथ हो जायेगी और वो शहर में एक खिलोने की दुकान का संचालन करेगी। इसके साथ ही खुशी एक अनाथ बच्ची को भी गोद लेगी और उसे मां जैसा प्यार देगी

photo1693903416

कहानी में बड़ा मोड़ तब आयेगा, जब एक  बड़ा व्यवसायी रिसोर्ट बनाने के लिए एक जगह का दौरा करेगा , जहां पर खुशी की खिलोने की दुकान है व्यवसायी खुशी पर  उसकी जगह बेचने के लिए दबाव बनाता है , मगर खुशी जगह देने के लिए इनकार कर देती है यहीं से शुरू होती है  खिलोने बेचने वाली लड़की और बिजनेसमैन की कहानी।

ये कहानी जी बांग्ला के सुपरहिट सीरियलखेलना बाड़ीकी है , कुमकुम भाग्य के निर्माता इसी सीरियल की कहानी का रीमेक करेंगे।

अक्टूबरनवंबर तक कुमकुम भाग्य में जेनरेशन लीप आने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है।