‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ – एक अलग अंदाज में लौटेगा
भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रसिद्ध धरावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” तो आपको याद ही होगा । स्टार प्लस पर साल 2000 में शुरू हुए इस शो ने जनता के बीच अपार लोकप्रियता बनाई थी ।
शो में एक बड़े से गुजराती परिवार ( वीरानी परिवार ) की कहानी दिखाई गई थी, जिसकी मुख्य धुरी तुलसी थी। तुलसी को आज भी आदर्श बहु के तौर पर याद किया जाता है ।
लगातार 8 साल तक चलने वाला ये शो 2008 में बंद हो गया था , पर इतने साल बाद भी फैंस इस शो को याद करते है ।
एकता कपूर द्वारा निर्मित ये शो वापसी करने जा रहा है l जी हां! सही सुना आपने |
इस बार अपने पसंदीदा सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी‘ को आप Star Kiran चैनल पर 29 August से 8:30pm देख पाएंगे।
स्टार किरण स्टार नेटवर्क का एक रीजनल चैनल है , तो आपको ये शो उड़िया भाषा में ही देखने को मिलेगा । शो की पुरानी कड़ियों का आनंद आप उड़िया भाषा में डब किए हुए डायलॉग्स के साथ ले पाएंगे।
क्या आप इस यादगार शो को एक बाद दोबारा देखने के लिए उत्साहित है , comment section में अपनी राय जरूर दे।