गुल खान के 2 सुपरनैचुरल शो करेंगे वापसी
छोटे परदे की जानी मानी प्रोड्यूसर गुल खान के शो तो आपने देखे ही होगे। गुल खान इस प्यार को क्या नाम दूं , कुबूल है , इश्कबाज़, नजर , ये जादू है जिन्न का , कुल्फी , इमली जैसे शोज के लिए जानी जाती है।
अगर आप गुल खान के नजर और ये जादू है जिन्न का जैसे सुपरनैचुरल सीरियल्स के फैन है तो ये खबर आपको खुश कर देगी।
आज भी ये जादू है जिन्न का और नजर को यूट्यूब पर बड़े चाव के साथ देखा जाता है गुल खान के इन सुपरहिट फैंटेंसी शोज के न्यू सीजन की डिमांड भी फैंस करते ही रहते है।
जल्द ही ये दोनो शो आपके TV स्क्रीन्स पर वापसी करने जा रहे है , एक बार दोबारा आप इन दोनो ही यादगार सीरियल्स का लुफ्त उठा पाएंगे।
स्टार प्लस के सहायक चैनल स्टार मां पर 6 सितंबर से ये जादू है जिन्न का और नजर सीरियल फिर से शुरू होने वाले है।
ये जादू है जिन्न का को जिन्न मायाजालम के नाम से 5:00 बजे पुन प्रसारित किया जाएगा।
जबकि नजर को अवे कल्लू के नाम से 5:30 pm दिखाया जायेगा। दोनों ही शो मलयालम भाषा में डब किए जायेंगे