छोटे
पर्दे
की
5 बडी खबरें
छोटे
पर्दे
से
आए
दिन
अच्छी
बुरी
खबरे
आती
रहती
है
, चलिए आपको बताते है आज की शीर्ष 5
खबर।
दंगल टीवी पर नया शो
दंगल
टीवी
के
नए
शो
का
प्रोमो
जारी
हुआ
है, जिसका नाम है सासूजी तूने मेरी कदर ना जानी। इस शो में आपको सुचेता खन्ना और अनुष्का मर्चेंट सास बहू के रोल में नज़र आयेगी।
27 साल की बेटी के बाप का रोल करने को तैयार हुए कृष्णा कॉल
कुमकुम
भाग्य
में
जेनरेशन
लीप
आने
वाला
है।
कृष्णा
कॉल
ने
बताया
है
कि
उन्हें
बाप
का
रोल
करने
में
कोई
परेशानी
नहीं
है। लीप
के
बाद
2 हफ्ते तक वो शो का हिस्सा रहेंगे
जारी हुआ बिग बॉस 17
का
प्रोमो
कलर्स
टीवी
ने
हाल
ही
में
बिग
बॉस
17 का आधिकारिक प्रोमो जारी किया है। जिसमे सलमान खान नजर आ रहे है। इस बार कपल बनाम सिंगल की थीम देखने को मिलेगी।
जाने माने एक्टर रियो कपाड़िया का हुआ निधन, 66 की उमर में ली अंतिम सांस
चक
दे
इंडिया,
दिल
चाहता
है
जैसी
बड़ी
फिल्मों
के
अलावा
छोटे
पर्दे
के
सीरियल्स
में
काम
कर
चुके
एक्टर
रियो
कपाड़िया
का
निधन
हो
गया
है
, कैंसर से आगे टेके घुटने।
मीत में शुरू होगा पाकिस्तान का ट्रैक
ज़ी
टीवी
के
सीरियल
मीत
में
जल्द
ही
पाकिस्तान
का
ट्रैक
देखने
को
मिलेगा। ससुराल सिमर का 2
फेम
एक्टर
आरव
चौधरी
शो
में
पाकिस्तानी
शक्श
की
भूमिका
निभाएंगे।
By Mohit