प्रियंका की इस हरकत से नाराज़ हुई अर्चना गौतम
अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 में एक साथ नजर आई थी l दोनो की जुगलबंदी ने फैंस का दिल जीता था । और शो के अंत तक इन दोनो ने एक दूसरे का सपोर्ट किया था।
बिग बॉस खत्म होने के बाद भी अर्चना और प्रियंका की दोस्ती बरक़रार रही, मगर अब इस दोस्ती में दरार पड़ गई है और ये दरार डाली है खुद प्रियंका ने।
हाल ही में अर्चना गौतम ने अपना जन्मदिन मनाया था । इंडस्ट्री के काफी दोस्त इनकी खुशियों में शरीक हुए थे। मगर कुछ दोस्त इनवाइट होने के बावजूद काम की व्यस्तता के चलते पार्टी में शामिल न हो सके।
अर्चना के करीबी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका चाहर चौधरी अर्चना की बर्थडे पार्टी में नही आई यहां तक कि उन्हें जन्मदिन की शुभकामना तक नहीं दी।
शायद प्रियंका के इसी रवैए से अर्चना को इतनी ठेस पहुंची कि उन्होंने प्रियंका को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर डाला।
फिलहाल अर्चना इस बारे में किसी से कोई बात नही करना चाहती , हालांकि प्रियंका अभी तक अर्चना को फॉलो कर रही है।
खैर, हम तो यही कहना चाहेंगे कि दोनो एक्ट्रेस के बीच का आपसी मनमुटाव दूर हो और जल्द से जल्द सुलह हो जाए।