बालवीर शो को लेकर आ रही है बड़ी खबर
अचानक से बंद हो जाने एंटरटेनमेंट की दुनिया में हलचल सी मच गई है। शो बंद होने की वजह टीआरपी कम होने का कारण बताया जा रहा है और इनकम बिल्कुल नहीं है। ऐसे में प्रोडक्शन काफी टाइम से निकसान में चल रहे थे शो को लेकर फिर भी एक उम्मीद थी कि टीआरपी संभल जाएगी लेकिन इस हफ्ते की टीआरपी ने तो हर किसी प्रोडक्शन को हिला दिया है। ऐसे में जिन की टीआरपी कम थी उनके प्रोडक्शन को सबसे ज्यादा निकसान हुआ है।
ऐसे में बालवीर के प्रोड्यूसर राजेश सिंह ने फैसला किया शो को बंद करने का ऐसे बताया जा रहा है कि इसका नया सीजन जल्दी ही राजेश सिह फ़ॆन्स को देंगे ऐसे में यह शो काफी ज्यादा चर्चा के रुम मे रहा है कि थर्ड जनरेशन या कहें कि थर्ड सीजन कि कहानी फ़ॆन्स के दिल तक नहीं उतर पाई ऐसे में फ़ॆन्स का कहना है कि नए किरदार और नई स्टोरी के साथ लौटे तो ज्यादा अच्छा होगा।
104एपिसोड के प्रसारण के बाद सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय शो #बालवीर3 अचानक ऑफ–एयर हो गया। निर्माताओं ने पुष्टि की है कि यह जल्द ही वापस आएगा। पहले इस शो को अक्टूबर (अगले महीने) में बंद करने की योजना थी।