सोनी सब पर आयेगा एक नया शो
पिछले काफी दिनों से लीना गंगोपाध्याय के आगामी हिंदी शो की चर्चाएं जोरों पर है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस शो का नाम झनक है और जल्द ही स्टार प्लस पर दस्तक देगा, इसके बारे में सारी जानकारी हम पहले ही दे चुके है।
अब स्टार प्लस के इस शो को कड़ी टक्कर देने के लिए सब टीवी भी तैयार है।
कोक्रो एंड शायका टेलफिल्म्स जो गुम है किसी के प्यार में और तेरी मेरी डोरिया जैसे सफल धारावाहिकों का संचालन कर रहा है, जल्द ही सब टीवी पर भी अपना शो उतारने वाले है।
प्रॉडक्शन हाउस ने नए शो के लिए इस आस के साथ लीना गंगोपाध्याय का दरवाजा खटखटाया कि वो गुम .. जैसी कहानी देकर उनकी लिस्ट में एक और हिट शो जोड़ देगी।
मगर लीना जी ने साफ इंकार कर दिया और अपने स्वयं के शो में व्यस्त होने का वास्ता देकर कॉकक्रो कंपनी से कन्नी काट ली।चूंकि वो स्वयं झनक शो में बिजी है। इसके अलावा स्टार जलसा पर भी वो कार्यरत है।
लीना जी द्वारा इनकार करने पर कॉकक्रो प्रॉडक्शन वालो ने सब टीवी के अपने आगामी शो के लिए कहीं और से कहानी का बंदोबस्त किया।
मगर अब प्रॉडक्शन हाउस ने एक ऐसा कदम उठाया है जो स्टार प्लस और लीना गंगोपाध्याय को चौंका सकता है।
दरअसल लीना मैम से स्क्रिप्ट ना मिलने पर कॉक्रो टेलीफिल्स वालो ने अपने नए शो का नाम झनक रख दिया , जो नाम हुबहू लीना जी के शो से मिलता है
अब एक साथ दो झनक देखने को मिलेंगे, एक स्टार प्लस पर और दूसरा सब टीवी पर।
इससे पहले भी शिव शक्ति शीर्षक से जी टीवी और कलर्स पर 2 शो प्रारंभ हो चुके है।
लीना गंगोपाध्याय एक मंझी हुई अनुभवी निर्मात्री है, वो हिंदी धारवाहिको में पदार्पण करने जा रही है, बंगाली इंडस्ट्री की तरह हिंदी में भी वो सफलता का स्वाद चखना चाहती है।
इससे कोक्रो, गुल खान, राजन शाही समेत उन तमाम निर्माताओं के लिए परेशानी खड़ी हो गई है जो अब तक लीना जी की कहानियां हथियाकर अपनी जेबें भर रहे थे।