इमली सीरियल अपडेट – लीप के बाद ये हसीना निभायेगी कैरी का किरदार

इमली सीरियल अपडेट

 

%E0%A4%87%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%B2%20%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A1%E0%A5%87%E0%A4%9F%20 %20%20%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%AA%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%20%E0%A4%AF%E0%A5%87%20%E0%A4%B9%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0

 

सुम्बुल तौकीर खान , गश्मीर महाजनी और मयूरी देशमुख के साथ लगभग 3 साल पहले शुरू हुआ सीरियल इमली अपने तीसरे जेनरेशन लीप की और बढ़ रहा है

11 सितम्बर से शो  में 20 साल का लीप देखने को मिलेगा , जिसका आधिकारिक प्रोमो स्टार प्लस चैनल ने जारी कर दिया है लीप से पहले इमली और अथर्व की मौत हो जायेगी और 20 साल बाद नई पीढ़ी के साथ कहानी आगे बढ़ती हुई नजर आएगीl

photo1693613041

साथ ही शो की नई कहानी स्टार जलसा के नए शोलव बाय आजकलका रीमेक है

शो का सारा भार अधरीजा रॉय के कंधो पर होगा , जो इमली की बेटी इमली(छोटी बेटी)का रोल करेगी अगस्त्य उपाध्याय के रूप में  सई केतन राव मेल लीड में होगे l

प्रोमो में सिर्फ इमली की छोटी बेटी इमली को ही दिखाया गया है , जहां दर्शकों की निगाहें इमली की बड़ी बेटी कैरी को ढूंढ रही है फैंस के मन में सवाल है कि क्या लीप के बाद कैरी का किरदार जारी रहेगा ?

photo1693612981%20(1)

ऐसे में बड़ी खबर ये आई है कि खुशी मिश्रा को इमली शो के लिए साइन किया गया है l खुशी शो में बड़ी कैरी का किरदार निभाएंगी

बतौर एक्ट्रेस ये खुशी का पहला शो है ऐक्ट्रेस मॉडलिंग में सक्रिय है

इमली सीरियल में आने वाले लीप को लेकर आपकी क्या राय है , कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं