राखी सावंत की जिंदगी पर बनेगी फिल्म
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत कंट्रोवर्सीज के लिए जानी जाती है। इन दिनों राखी और उनके पति आदिल दुर्रानी का विवाद मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।
राखी की जिंदगी हमेशा से उतार चढ़ावों से भरी रही है। राखी ने अपने पूरे सफर को लेकर एक बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान कर डाला है।
इन दिनों राखी सावंत लागतार मीडिया कॉन्फ्रेंस कर रही है। हाल ही में राखी ने कान्फ्रेस के दौरान बताया कि वो अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने वाली है।
राखी ने अपने हाथ में एक काले रंग की फाइल ले रखी थी, जिसमे उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी हुई थी।
राखी ने बताया कि उनकी जिंदगी की कहानी इतनी बड़ी है कि 2:30 घंटे की फिल्म में दिखा पाना मुश्किल है। इसलिए फिल्म कई हिस्सों में बनेगी।
राखी सावंत ने आगे बताया कि अभी वो फिल्म की कास्टिंग पर काम कर रही है।
उनकी टीम ने राखी सावंत का रोल करने करने के लिए आलिया भट्ट को एप्रोच किया है। विद्या बालन से भी बातचीत चल रही है।
आपको बता दे दी राखी सावंत ने पिछले साल आदिल दुर्रानी से शादी की थी और अब उनका तलाक होने वाला है। इससे पहले भी राखी ने रितेश नाम के आदमी से शादी की थी जो ज्यादा वक्त तक नही टिक सकी थी।