4 बड़े शोज़ पर लटकी ऑफ एयर की तलवार
हिंदी टीवी की मौजूदा हालात बेहद खराब है। लंबे समय से टीआरपी का तांता लगा हुआ है। हाल ही में एशियन कप के चलते भी सीरियल्स की टीआरपी में भारी गिरावट आई है।
प्रत्येक चैनल अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नए शो लाने की तैयारी में है और इसी के चलते कुछ पुराने शो भी खतरे में आ गए है।
चलिए आपको बताते है उन 4 शो के बारे में जो गिरती टीआरपी की वजह से बंद हो सकते है।
1. तितली
स्टार प्लस पर कुछ ही महीने पहले शुरू हुए शो तितली से काफी उम्मीदें की गई थीं पर शो कोई खास कमाल नही दिखा पाया। 11 बजे की स्लॉट पर ये शो 1.2 से ज्यादा टीआरपी नही ला पाया और अब 6:30 pm पर शिफ्ट होने के बाद भी बेहद खराब प्रदर्शन कर रहा है। जिसके चलते अक्टूबर के महीने में ही शो को बंद कर दिया जायेगा।
2. रब्ब से है दुआ
पिछले साल शुरू हुआ ये शो भी औसत प्रदर्शन कर रहा है। एलएसडी टेलीफिल्म्स (रब्ब से है दुआ की निर्माण कंपनी ) के साथ जी टीवी के रिश्ते कुछ सही नही है जिसके चलते चैनल ने शो को बंद करने का फैसला लिया है। नवंबर में शो का अंतिम एपिसोड प्रसारित होगा।
3. नथ
2021 में दंगल टीवी पर शुरू हुए इस शो ने शुरुआती दौर में अच्छी टीआरपी दी थी पर जेनरेशन लीप के बाद से ये शो लगातार लड़खड़ा रहा है। अतंत चैनल ने शो को बंद करने का निर्णय लिया है।
4. मीत
शशि सुमीत प्राइवेट लिमिटेड का ये शो 2 साल से चल रहा है, 3 बार शो की स्लॉट चेंज हो चुकी है। ये शो भी गिरते पॉइंट्स की वजह से नवंबर में बंद होगा और इन्ही के प्रोडक्शन का नया शो इसकी जगह लेगा।
इसके अलावा स्टार प्लस जनवरी तक 50% प्रोग्रामिंग ब्लॉक रिवैंप करेगा। इमली, पांड्या स्टोर , बातें कुछ अनकही सी नए समय पर स्थानांतरित हो सकते है।
कलर्स टीवी के अग्निसाक्षी , सावि की सवारी , धर्मपत्नी, सुहागन के बंद होने की खबरे काफी पहले आ चुकी है। उडारियां और नीरजा की भी स्लॉट चेंज होगी।