Tejasswi Priyanka Harshad New Show 2023 – रातों-रात मिला बड़ा प्रोजेक्ट

Tejasswi Priyanka Harshad New Show

tejasswi prakash priyanka chaudhary harshad chopda New Show

Tejasswi Priyanka Harshad New Show

तेजस्वी प्रकाश

tejasswi prakash priyanka chaudhary harshad chopda New Show

तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्टर्स में गिनी जाती है जिन्हें हम नागिन जैसे सुपरनैचुरल शो में देख चुके है। नागिन के बाद तेजस्वी का कोई भी प्रोजेक्ट नजर नहीं आया। ऐसे में फ़ॆन्स उनके शो का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। उसी बीच एक न्यूज़ वायरल हो रही है कि तेजस्वी प्रकाश सुपर हिट रियलिटी शो झलक दिखला जा को होस्ट करेंगी जिसके लिए उन्होंने शो के निर्माताओ से काफी बड़ी रकम वसूली है (Tejasswi Priyanka Harshad New Show)

रणदीप राय

tejasswi prakash priyanka chaudhary harshad chopda New Show

रणदीप राय इंडस्ट्री के जाने-माने हैंडसम एक्टर में गिने जाते हैं। रणदीप राय को पहचान सोनी टीवी के पापुलर शो ये उन दिनों की बात से मिली। यह शो शशि सुमित फेमस शो मे से एक था। इसमे आशी सिंह के साथ उनकी जोड़ी को दर्शको ने काफी पसंद किया। उसके बाद वह कई शो में नजर आए लेकिन उन्हे ज्यादा सफलता नहीं मिली। बालिका वधू और बड़े अच्छे लगते हैं 2 में उन्होने अहम रोल निभाया। अब उनके हाथों रातों-रात एक बडा प्रोजेक्ट हाथ लगा है।

हाल ही मे खबर आई थी कि राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता में जेनरेशन लीप देने वाले है। उनके शो मे रोज नये नाम नजर आते हैं। कुछ दिनों पहले शाहिद ,करण कुंद्रा का नाम भी शो से जोडा गया था लेकिन बाद में यह न्यूज़ फेक बताई गई। अब न्यूज़ आ रही है जनरेशन लीप के बाद राजन शाही के शो में रणदीप राय नजर आ सकते हैं। अभी तक रणदीप ने इस बारे में कुछ नहीं कहा (Tejasswi Priyanka Harshad New Show)

अबरार काजी

tejasswi prakash priyanka chaudhary harshad chopda New Show

अबरार काजी टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार में गिने जाते हैं जिन्हें हम कलर्स के गठबंधन जैसे शो या स्टार प्लस के यह है चाहते जैसे शो में देख चुके हैं। फैंस ने इन्हें हर रोल में बहुत प्यार दिया है। यह है चाहते मे इनक सफर काफी बड़ा रहा था। अबरार ओ टी टी पर भी काम कर चुके हैं। फैमिली मॆन जैसी वेब सीरीज में इन्होने काफी बेहतरीन रोल निभाया था। साथ ही एकता कपूर के शो यह है चाहते में इन्होंने काफी अच्छी टीआरपी निकाल कर दी थी। अब एकता के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में जेनरेशन लीप के बाद अबरार काजी नजर आ सकते हैं। न्यूज़ है कि इन्होंने एक पायलट का शूट किया है (Tejasswi Priyanka Harshad New Show)

प्रियंका चौधरी

tejasswi prakash priyanka chaudhary harshad chopda New Show

प्रियंका चौधरी कलर्स का मोस्ट पॉपुलर चेहरा रह चुकी है। उडारियां जैसे शो में इन्होंने काफी धमाल मचाया था। बिग बॉस में भी यह काफी बेहतरीन तरीके से खेली थी। हर किसी की जुबान पर प्रियंका चौधरी का नाम था कि बिग बॉस की ट्रॉफी प्रियंका के हाथ ही लगेगी। लेकिन एमसी स्टैंड बिग बॉस के विनर रहे उसके बावजूद भी प्रियंका के कदम नहीं रुके। वे कई म्यूजिक वीडियो में नजर आई। बॉलीवुड के सितारे रणदीप हुड्डा के साथ भी म्यूजिक वीडियो काफी हिट गई।

ऐसे में न्यूज़ काफी वायरल हो रही है कि यह बॉलीवुड की तरफ बढ़ रही है उसी के बीच में न्यूज़ आई है कि यह कलर्स पर फिर कम बैक करने वाली है। गुम है किसी के प्यार के शो मे निर्माताओ का एक नया शो कलर्स पर जल्दी ही दस्तक देगा। इससे पहले भी वह कलर्स पर काफी शो ला चुके हैं। मुस्कुराने की वजह तुम हो, हर फूल की मन मोहिनी ,छोटी सरदारनी जैसे शो कलर को दे चुके हैं। जल्दी ही उनका एक नया शो आने वाला हैं जिसमे उन्होने प्रियंका चौधरी को हायर किया है (Tejasswi Priyanka Harshad New Show)

हर्षद चोपड़ा

tejasswi prakash priyanka chaudhary harshad chopda New Show

हर्षद चोपड़ा पापुलर स्टार की लिस्ट में गिने जाते हैं। जिन्हें आजकल आप यह रिश्ता में अभिमन्यु का रोल करते हुए देख रहे हैं। हर्षद चोपड़ा टीवी इंडस्ट्री में काफी पुराने एक्टर्स में गिने जाते हैं। इन्हें हर शो में फैंस ने काफी प्यार दिया है। लीप के बाद यह रिश्ता में हर्षद नजर नहीं आएंगे। सोशल मीडिया की मानो तो हर्षद को यह रिश्ता की कहानी में अपना किरदार ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है। काफी लंबे समय से उनके शो से एग्जिट होने के बात चल रही थी।

अब शो में जल्द ही लीप नजर आने वाला है। ऎसे मे शो मे नए किरदार नजर आएंगे। साथ ही काफी किरदार शो से एग्जिट भी करेंगे। हर्षद अब अपने आगे का सफर ओ टी टी पर करने वाले हैं। न्यूज़ है कि हर्षद को एक बड़ी वेब सीरीज मिली है। अभी तक हर्षद ने इस विषय में कोई पुष्टि नहीं की है (Tejasswi Priyanka Harshad New Show)

Read for More Details

Read More

The Legal Case

TRP Ratings of Week 38

Jhalak Dikhla Ja – Coming Soon

11 thoughts on “Tejasswi Priyanka Harshad New Show 2023 – रातों-रात मिला बड़ा प्रोजेक्ट”

  1. Imlie income ❤️

  2. Ajj lmlie ki trp 2+💝hoti kitna achha lagta 😔😔😔next week ho jae increase plz god 🙏

  3. Kavya ko online dekhne lag gye ab syd 😑😑😑

  4. Main pic ready karke bethi main kab winner bnugi ajj quiz mein bi 😅😅😅😅star Plus rock ho gya ab site comment winner to bn jao ,💝✅💯

  5. Site comment winner announce karo mam kitne week se nhi kiya ✅❓❓😆😆😆😆💝

  6. Teja aur fahmaan ki koi music video a sakti kya ❓

  7. Surabhi Das ki movie kab a rahi 😂😂

  8. Fahmaan ki koi news

  9. Nice article Mohit bro ✅😆😆

  10. Imlie ki searching ❤️🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯

  11. Imlie mein upcoming twist ❤️❤️

Comments are closed.