TRP of This Week Top 10 Shows
TRP of This Week Top 10 Shows – Week 40, 2023
गुरुवार का दिन टीवी सीरियल्स के दर्शको के लिए कुछ खास होता है, क्योंकि इसी दिन फैंस के पसंदीदा सीरियल्स की टीआरपी आती है।
बीएआरसी इंडिया द्वारा जारी 40 वे हफ्ते की टीआरपी में काफी सारा उथल पुथल देखने को मिला है।
टॉप 5 में छाया स्टार प्लस
स्टार परिवार अवॉर्ड्स
इस हफ्ते नंबर वन का ताज स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2023 के सिर सजा है। रविवार को चार घंटे (7 से 11pm) प्रसारित हुए इस पुरस्कार समारोह ने 2.7 की बंपर टीआरपी निकाली है (TRP of This Week Top 10 Shows)
अनुपमा
मोस्ट पोपुलर सीरियल अनुपमा दूसरे नंबर पर है । घर में छाए मातम ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया और अनुपमा की टीआरपी 4 पॉइंट्स के उछाल के साथ 2.6 है ।
गुम है किसी के प्यार में
नंबर तीन के पायदान पर गुम है किसी के प्यार में जमा हुआ है । सवि पर लगे नकल इल्जाम और ईशान के सपोर्ट के कारण शो की टीआरपी 2.5 पर जा पहुंची है (TRP of This Week Top 10 Shows)
ये रिश्ता क्या कहलाता है
नंबर 4 पर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपनी जगह कायम रखी है। अभिनव के बच्चे को लेकर भले ही फैंस में नाराजगी है पर इसी ट्रैक ने ही शो की टीआरपी को बढ़ाया है। इस हफ्ते शो को 2.0 की टीआरपी हासिल हुई है।
तेरी मेरी डोरिया
पांचवे स्थान पर स्टार प्लस का नॉन प्राइम टाइम शो तेरी मेरी डोरिया है जिसने 1.9 टीआरपी पाई है। अंगद साहिबा की दूरियों ने फैंस को बांधे रखा है और टॉप 5 में अपनी जगह पक्की की है (TRP of This Week Top 10 Shows)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
नंबर 6 पर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जेठालाल की गैरमौजूदगी में भी शो की टीआरपी में कोई कमी नही आई है। 1.9 की टीआरपी हासिल की है।
पंड्या स्टोर
सातवे पायदान पर 1.8 के साथ पंड्या स्टोर ने जगह बनाई है। मकवाना खानदान पर आई मुसीबत ने दर्शको की दिलचस्पी बनाए रखी (TRP of This Week Top 10 Shows)
शिव शक्ति
आठवें स्थान पर कलर्स के माइथोलॉजिक शो शिव शक्ति ने अपनी जगह बनाई है। भोलेनाथ के भक्तो ने 1.8 की टीआरपी के साथ शो को टॉप 10 में पहुंचाया है।
इमली
नौवें पायदान पर स्टार प्लस का इमली है। नई पीढ़ी की कहानी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रही। शो की टीआरपी 1.7 है (TRP of This Week Top 10 Shows)
ये है चाहतें
नंबर 10 पर है ये है चाहतेंl अर्जुन और काशवी की चाहते फैंस को रास आ रही है शो इस हफ्ते 1.7 टीआरपी लाया है
बड़े शो हुए टॉप 10 से बाहर
भाग्य लक्ष्मी नंबर तीन से लुढ़कर 11 पर आ गया है। इसके अलावा जी टीवी के कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य की कहानी में भी फैंस के दिलचस्पी नहीं दिखाई । स्टार प्लस का नया शो बाते कुछ अनकही सी टॉप 10 से आउट है पर स्लॉट किंग है (TRP of This Week Top 10 Shows)
स्लॉट किंग शोज
कलर्स टीवी 1 शो
सब टीवी 1 शो
स्टार प्लस 8 शो
6:30pm सुहागन
7:00pm तेरी मेरी डोरिया
7:30pm पंड्या स्टोर
8:00pm गुम है किसी के प्यार में
8:30 pm तारक मेहता का उल्टा चश्मा
9:00pm बातें कुछ अनकही
9:30pm ये रिश्ता क्या कहलाता है
10:00pm अनुपमा
10:30pm ये है चाहतें
11:00pm कह दूं तुम्हे
बद्तर हुए स्टार भारत के हालात
हाल ही में रिवैंप हुए चैनल स्टार भारत की टीआरपी इतनी कम है कि हम आपको बता भी नही सकते। धीरज धूपर जैसे एक्टर से सजा शो भी 0.1 टीआरपी दे रहा है तो दूसरे शो की तो बात करना ही फिजूल है।
Read More
Keh doon tumhe bi off air ho raha
Bb v/s Anupama💫💫💫😆😆
Tmkoc ki trp kam honi chahiye
😍😍😍😍🙂😅😅😅😅😅😅😅😅jee 🔥
Top five show searching
India Jeet gya ✅💯💯💯🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉😄😄😄😄😄
Imlie mein upcoming
Mam ab imlie laga to lete hain TV 📺 par par trp ki tention jayda hoti😓😓slot ke bare mein sochte hue serial bi enjoy nhi kar pate ajeeb situation hain😂😂😂
Pehle ipl aya uske baad se imlie ka yeh hal hai 😔😔😔tars gyi hun 2.4 trp hua karti thi imlie ki ab 2+❤️hi de de 🙏🙏🙏rona ata kabi to imlie ko nazar lag gyi😞😢😢😢😭😭
Kash imlie bi top 5 mein hota 😓😓next week dekhte hai. Kya hota ab😞
Star privaar award rock 🎉🎉
Tmkoc ki trp kam honi chahiye ✅😆😅😅
Next week imlie slot king bnn jae 2+❤trp ke sath ❤️🙏
Good night ❤️😆😆🍫🍫🍫mam