बप्पा के रंग में रंगी ऊर्फी जावेद
अपने अजीबोगरीब फैशन के कारण सुर्खियों में रहने वाली ऊर्फी जावेद किसी खास परिचय की मोहताज़ नही है।
ऊर्फी के अंगप्रदर्शक पहनावे की तस्वीरें तो आपको रोज़ देखने को मिल जाती है, पर आज मोहतरमा ने कुछ ऐसा पहन लिया जिसे देखकर ट्रॉलर्स भी तारीफों के पूल बांध रहे है।
हाल ही में अपने करीबी दोस्त प्रतीक सेहजपाल के साथ उरफी जावेद मुंबई के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्धिविनायक पहुंची।
धार्मिक पहनावे ने खींचा ध्यान
बप्पा के दर्शन करने आई उर्फी का सादगी भरा पहनावा देखने वालो को बहुत पसंद आया। ऊर्फी ने लाल रंग का एंब्रोइड्रेड सूट पहन रखा था और गले में पीतांबर वस्त्र भी धारण कर रखा था। माथे पर तिलक और हाथो में आलता लगाए ऊर्फी गणपति बप्पा के रंग में रंगी नजर आ रही है।
ऊर्फी और प्रतीक ने मीडिया के लिए जमकर पोज़ दिए। वायरल तस्वीरों में उर्फी काफी खुश लग रही है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरे काफी पसंद की जा रही है।
यहां भी ट्रोल्स नही आए बाज़
उर्फी की इन तस्वीरों को भी कुछ ट्रोलर्स ने आड़े हाथ ले लिया है। उर्फी द्वारा पहने गए एक विचित्र से चश्मे को देख लोगो ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया और कहा – ये क्या बेहूदा चश्मा है।
इसके अलावा कुछ लोगों ने उनके मुस्लिम होकर मंदिर जाने पर भी आपत्ति जताई।
मगर उर्फी ने ना तो हेटर्स की कभी सुनी है और ना ही सुनेगी।
नमस्कार !