अभिनव के बच्चे से प्रेगनेंट हुई अक्षरा , फैंस का फूटा गुस्सा! शो ना देखने की खाई कसम

अभिनव के बच्चे से प्रेगनेंट हुई अक्षरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Story Updates

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है शो की कहानी और किरदार इतने पसंद किए जाते है कि 4000 से भी ज्यादा कड़िया प्रसारित हो चुकी है

अक्षरा और अभिमन्यु के एक होने की आस में दर्शक लगातार शो से जुड़े हुए है फैंस इस बात से खुश थे कि अब जल्द ही अभीरा एक होने वाले है पर दर्शको की खुशियों पर मेकर्स ने पानी फेर दिया है

बीते दिन स्टार प्लस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक आधिकारिक प्रोमो जारी किया इस प्रोमो में अक्षरा और अभिमन्यु की मेंहदी की रस्म दिखाई गई है। अपने बेटे अभीर के लिए अक्षरा और अभिनव दोस्ती के सिरे से अपनी शादी की शुरुवात करने का फैसला करते है

l

अक्षरा अभिमन्यु के हाथो में मेंहदी से  दोस्त नाम लिखती है। और तभी अक्षरा के पास एक फोन आता है, जो एक ही पल में अक्षरा की तमाम खुशियों पर विराम लगा देता है

दरअसल  यह कॉल डॉक्टर का होता है , डॉक्टर अक्षरा को  उसकी प्रेगनेसी के बारे में बताती है तभी अक्षरा को अभिनव के साथ बिताए हुए पल याद जाते है।

एक तरफ जहां  अक्षरा अपनी जिंदगी की नई शुरवात करने जा रही होती है तो दूसरे ही पल अतीत का पन्ना उसके आज में दस्तक दे देता है

जैसा कि आप सब जानते है अभिमन्यु से अलग होने के बाद अक्षरा ने अभिनव से शादी की थी। कुछ समय पहले ही अभिनव की मौत हो गई थी और अभिनव की आखरी निशानी अक्षरा की कोख में पल रही है

कुछ समय पहले अक्षरा की प्रेग्नेंसी की ऐसी खबरे आई थी पर तब इन्हें सिर्फ अफवाह बताया गया था।

शो का ये प्रोमो देखकर फैंस नाराजगी जता रहे है ।सोशल मीडिया पर  इसे जमकर ट्रॉल किया जा रहा है लोग अब शो को कभी ना देखने की बात कह रहे है

एक यूजर ने कहाअभिनव अक्षरा के बीच पति पत्नी का रिश्ता ही नही था तो ये सब कैसे हुआ।

दूसरे यूजर ने कहाअक्षरा मनहूस है

ज्यादतार लोग शो के इस नए ट्विस्ट को बकवास और वाहियात बोल रहे है।

अक्षरा की प्रेग्नेंसी को लेकर आपकी क्या राय है , कमेंट में ज़रूर बताएं

नमस्कार !