Baatein Kuch Ankahee Si Serial
Baatein Kuch Ankahee Si Serial Star Plus
Baatein Kuch Ankahee Si TRP 1.8
स्टार प्लस के मोस्ट पापुलर शो बाते कुछ अनकही सी मे इन दिनो वंदना और कुणाल की रस्मे दिखाई जा रही है। दूसरी तरफ कुछ लोग शादी को रुकवाना चाहते है। इसी बीच बाते कुछ अनकही सी का प्रोमो लांच किया गया था जिसमे उन दोनो की अधूरी शादी दिखाई गयी थी। अब इन्ही शादी की रस्मो के बीच मे काफी लंबे समय बाद कुणाल के मामा की एंट्री होने जा रही है जो वंदना से बहुत नफरत करता है। लेकिन कुणाल अपने मामा पर आंखे बंदकर के भरोसा करता है Baatein Kuch Ankahee Si Serial
अब कुणाल का मामा अपने बिजनेस के नुकसान की खबर सुना कर मदद मांगेगा। कुणाल उसकी मदद करने के लिए विदेश जायेगा। इस तरह शो की कहानी देखकर पता चलता है कि शो मे 6 महीने का लीप दिया जायेगा। क्या कुणाल के मामा और बुआ अपनी साजिश मे कामयाब होंगे
स्टार प्लस के पापुलर शो बाते कुछ अनकही से मे बहुत जल्द एक नया आश्चर्य जनक मोड देखने को मिलने वाला है। इस शो मे वंदना और कुणाल की शादी की रस्मे चल रही थी। उन्ही रस्मो के बीच कुणाल की पहली पत्नी पहुंच जाती है। उसकी हालत बहुत खराब होती है। वह कुणाल से कहती है कि मै तुम्हारी जिंदगी मे वापस आना चाहती हूं। इसके बाद वह बेहोश हो जाती है Baatein Kuch Ankahee Si Serial Star Plus
अब देखना दिलचस्प होगा कि कुणाल इस बीच क्या फैसला लेगा। क्या वह वंदना को मंडप मे छोड कर चला जायेगा ? क्या वंदना कि शादी फिर से अधूरी रह जायेगी ? इन सभी बातो को जानने के लिए देखते रहिए बातें कुछ अनकही सी का अगला एपिसोड
इस शो की टीआरपी बढ़ाने का यह राजन शाही के पास आखिरी मौका है। फिलहाल चैनल ने इस शो को एक महीने का समय दिया है। अगर इस समय मे यह शो अपनी टीआरपी मे सुधार नही लाता तो इसे आफ एअर किया जा सकता है। फिलहाल अभी तो इस शो मे दर्शको को अतीत के सभी जोडे दिखाई देने वाले है। अब आप इस शो मे किस जोडी को देखना चाहते है कमेंट करके जरुर बताएं Baatein Kuch Ankahee Si Serial Star Plus
Read More
Top five show serching 🎯
Imlie mein upcoming
Batein ankahi si ko चिरंजीवी हनुमान रिप्लेस करेगा💫💫💚
Batein ankahi si flop
Yrkkh batein ankahi si dono Jan mein slot change karege ✅😝
Boring serial batein ankahi si
Batein ankahi si 2024 start hote hi off air ho jae😝🤣🤣
Nice article ✅
Good morning 🌅 mam ❤️