Ekta Kapoor Movies and TV Shows
Ekta Kapoor Movies and TV Shows List, BalajiTelefilms
सोप क्वीन कही जानी जाने वाली निर्माता एकता कपूर ने छोटे पर्दे को घर घर में पहुंचाया है। 1994 में अंधेरी के एक छोटे से कार्यालय में स्थापित की गई बालाजी टेलीफिल्म्स आज टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है।
चलिए आपको बताते है बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर से जुड़ी कुछ खास बातें।
कैसे शुरू हुआ बालाजी टेलीफिल्म्स
1994 में 19 साल की एकता कपूर के आत्मविश्वास को देखकर पिता जितेंद्र ने बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना की, जिसे एकता कपूर ने मां शोभा कपूर के साथ मिलकर बुलंदियों तक पहुंचाया।
उस वक्त जितेंद्र जी की फिल्मे फ्लॉप हो रही थी उन्हे कैरेक्टर रोल्स मिल रहे थे। घर की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई थी, इसी दौरान बेटी एकता ने जितेंद्र से सीरियल निर्माण की इच्छा जाहिर की। तब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला (Ekta Kapoor Movies and TV Shows)।
एकता कपूर का पहला शो
बालाजी टेलीफिल्म्स का पहला शो मानो या ना मानो था। इसके अलावा धूम धमाका, कैप्टन हाउस, पड़ोसन जैसे कुछ शोज भी आए पर कामयाब न हो पाए।
इसके बाद जी टीवी पर आए हास्य धारावाहिक हम पांच ने प्रोडक्शन हाउस की किस्मत जगा दी । इसके अलावा दूरदर्शन पर इतिहास भी सफल रहा (Ekta Kapoor Movies and TV Shows)
एकता ने बदल दिया TV का गणित
इसके बाद 2000 का दशक एकता कपूर के लिए उनकी जिंदगी का सबसे कामयाब और महत्वपूर्ण दौर साबित हुआ।
स्टार प्लस की डूबती नैया को बालाजी टेलीफिल्म्स ने ही पार लगाया। क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर कसौटी जिंदगी की ने घरेलू कहानियों को ग्लैमर और मसाले के साथ पेश किया। एकता कपूर की कहानियां घर घर में देखी गई (Ekta Kapoor Movies and TV Shows)
आज भी कायम है रुतबा
वर्तमान टीवी जगत में प्रतिस्पर्धा के युग में भी जहां आए दिन नए नए शो आते जाते है, एकता कपूर का के शो मजबूती से टिके हुए है। फिलहाल बालाजी टेलीफिल्म्स के कुल 6 धरावाहिक प्रसारित हो रहे है, जिनमे कुमकुम भाग्य, कुण्डली भाग्य, भाग्य लक्ष्मी, ये है चाहतें, परिणीति , बरसातें शामिल है (Ekta Kapoor Movies and TV Shows)
कौन संभालता है करोड़ो का कारोबार ?
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का सारा कार्यभार मैनेजिंग डायरेक्टर शोभा कपूर के कंधो पर है। क्रिएटिव डायरेक्टर तनुश्री दासगुप्ता भी शोभा जी के बूढ़े कंधो का भार कम करती है। इसके अलावा सेंकड़ों कर्मचारी कंपनी के उत्थान हेतु कार्यरत है (Ekta Kapoor Movies and TV Shows)
एकता खुद करती है ये काम
एकता कपूर अपने सीरियल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं। क्योंकि एकता ने ओटीटी का रुख कर लिया है। समय की मांग ने ओटीटी वेब सीरीज प्रचलन बढ़ाया है। अब एकता ऑल्ट बालाजी नामक अपनी वेब सीरीज कम्पनी पर ज्यादा काम करती है (Ekta Kapoor Movies and TV Shows)
Read More
Hlo mam
Nice article ✅
Imlie ki trp increase honi chahiye 🚩❤️❤️🙏
Good morning ❤️❤️jae shree krishna ❤️🙏