Mohsin Khan and Kanika Mann Music Album
Mohsin Khan and Kanika Mann Music Album
टीवी इंडस्ट्री के दो बेहतरीन कलाकार कनिका मान और मोहसिन खान पहली बार एक प्रोजेक्ट मे साथ काम करने वाले है। हाल ही मे इसकी शूटिंग जयपुर मे पूरी कि गयी। यह एक म्यूजिक एलबम होगी।
मोहसिन खान की बात करे तो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अलग होने के बाद वे किसी भी शो मे ज्यादा एक्टिव नही रहे। बीच बीच मे उनकी म्यूजिक एलबम आती रहती है। हालांकि अभी खबर आई है कि जल्दी ही वह जियो सिनेमा पर एक वेब सीरिज मे नजर आयेंगे जिसमे उनके साथ ईशा सिंह भी काम कर रही है Mohsin Khan and Kanika Mann Music Album
फिलहाल कनिका मन के साथ उनका यह पहला म्युजिक एलबम होगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। जल्दी ही इसका प्रोमो लांच किया जायेगा।
कनिका मान इन दिनों पॉपुलर शो चांद जलने लगा की शूटिंग मे बिजी है। इससे पहले वह खतरो के खिलाड़ी और गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा जैसे शो में काम कर चुकी है। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है Mohsin Khan and Kanika Mann Music Album
अब देखना दिलचस्प होगा कि मोहसिन खान के साथ इनकी जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं। हाल ही मे दोनो की म्युजिक विडियो की शूटिंग कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी जिसे देखकर फैंस काफी खुश और उन दोनो को बधाइयां दे रहे हैं।
Read More
Mam pura padhna Naagin 7 mai Sonarika Alisha Ridhima aur Jenifer ko Lena chahiye 4 leads ke liye phir naagin ko koi rok nahi paayega television pe trp ke mamle mai itihas rachne ke liye 🐍🐍🐍